अमृतसर: आवारा कुत्तों के मुद्दे पर दो पक्षों के बीच मामूली झगड़े ने जानलेवा मोड़ ले लिया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर बेरहमी से हमला कर दिया। एक बुजुर्ग की दाढ़ी खींचने और उसे बुरी तरह पीटा गया। जब बुजुर्ग के बच्चे अपने पिता को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार अमृतसर के सदर पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां पुलिस वालों ने उसका मेडिकल चेकअप कराया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लगातार दो महीने बीत जाने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जब पीड़ित परिवार ने इस बारे में पूछा, तो सदर पुलिस स्टेशन के प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि यह घटना उनके थाने के इलाके में नहीं आती, इसलिए वे कार्रवाई करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। इससे पीड़ित युवक और उसके बुजुर्ग पिता और निराश हो गए हैं। न्याय की उम्मीद में युवक ने दो बार अमृतसर पुलिस कमिश्नर को भी लिखित शिकायत दी, लेकिन वहां से भी कोई नतीजा नहीं निकला।
हारकर युवक ने अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को शिकायत भेजी है और मीडिया के जरिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना स्थल का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक और उसके बुजुर्ग पिता की पिटाई साफ दिखाई दे रही है। इसके बावजूद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।