बठिंडाः जिल में भीड़ भाड़ वाले धोबी बाजार में महंतों के 2 गुटों में झड़प होने की घटना सामने आई है। जहां दोनों गुटों ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई की। इस घटना में एक महंत घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार धोबी बाजार में बधाई इकट्ठी करने को लेकर महंतों के 2 गुटों के बीच झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के महंतों ने सार्वजनिक तौर पर बाजार में जमा होकर एक-दूसरे को गालियां दीं और आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया।
बाजार में महंतों के 2 गुटों में हुई झ ड़प, एक घा यलhttps://t.co/6eUZgKZJn1#rainfall #HarisRauf #ExtendTaxAuditDueDate pic.twitter.com/QMVtc4ergp
— Encounter India (@Encounter_India) September 23, 2025
दरअसल, बाजार में त्यौहारों का सीजन चल रहा है। महंत हर साल अपने इलाके में दुकानदारों से बधाई लेने आते हैं। लेकिन इस बार महंतों के दो गुटों के बीच इसी बधाई को लेकर तकरार हो गई। इस घटना में एक महंत भी घायल हो गया। दूसरी ओर जब इस मामले की जानकारी संबंधित थाना कोतवाली को मिली तो उन्होंने पुलिस भेजकर मामले को शांत कराया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली कि बाजार में महंतो के दो गुटों में विवाद हो गया है और दोनों पक्ष जमकर बाजार में हंगामा कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में करके दोनों पक्षों को शांत करवाया। उधर, भीड़भाड़ वाले बाजार में इस तरह झगड़े को लेकर दुकानदारों ने भी आपत्ति जताई। फिलहाल थाना कोतवाली के इंचार्ज परमिंदर सिंह ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं और जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, उनके खिलाफ की जाएगी।