कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी के पास मोखे गांव में एक बुरी दुखद मामला सामने आया है, जिससे इंसानियत के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। जहां, गांव के गुरुद्वारा साहिब सिंह सभा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की पावन हजूरी में मारपीट करने और पगड़ियां तक उतरने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गुरु घर के अंदर दोनों पक्षों की पगड़ियां उतरती हुई दिख रही हैं और गाली-गलौज भी हो रही है। गुरु घर की सेवा में तैनात ग्रंथी सिंह ने कहा कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित ग्रंथी सिंह का सिविल अस्पताल, सुल्तानपुर लोधी में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से भी इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
दूसरी तरफ, सिविल अस्पताल में इलाज करवा रहे गांव मौखे के रहने वाले मेहर सिंह पुत्र लछमन सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और ग्रंथी सिंह पर सेवा में लापरवाही का आरोप लगाया। उसने यह भी कहा कि उसने कई बार ग्रंथी सिंह को सेवा में लापरवाही करते हुए पकड़ा था और एक दिन पहले ग्रंथी सिंह ने उसके घर आकर गाली-गलौज भी की थी। इस मामले पर बात करने के लिए गुरुद्वारे में मीटिंग हुई थी, जिसमें ग्रंथी ने उन पर हमला कर दिया और उनके बेटे की पगड़ी उतारी और उसके और मेरे बालों की भी बेअदबी की है। वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते ग्रंथी सिंह गुरनाम सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े को सुलझाने के लिए गुरु घर में ही पूरे गांव की पंचायत बुलाई गई थी और जब बातचीत चल ही रही थी, तो दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। ग्रंथी सिंह का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने न तो गुरु साहिब की मौजूदगी की परवाह की और न ही गांव की पंचायत की। गुरुद्वारा साहिब के दरबार के अंदर ही आरोपी ने उनकी पिटाई की। इस दौरान उनकी पगड़ी भी उतारी गई, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। गांववालों ने घायल ग्रंथी सिंह गुरुनाम सिंह को तुरंत सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दूसरी ओर मेहर सिंह ने बताया कि ग्रंथी सिंह को कई बार गुरु साहिब की सेवा को लेकर कोताही बरती जाती थी, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इसी बात को लेकर ग्रंथी सिंह ने उसके घर आकर गुंडागर्दी की और कहा था कि तलवार लेकर उसकी गर्दन काट देगा। तब लोगों ने बात को शांत करवा दिया था, लेकिन बाद में जब गुरु घर में पंचायत हुई तो वह अभी वहां पहुंचे ही थे कि ग्रंथी ने उनके भतीजे को थप्पड़ मार दिया जिससे उसकी पगड़ी उतर गई और बाद में उसने उनके साथ भी मारपीट की जिसकी सारी वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर देखा जाए कि कौन गलत है कौन सही।
डॉक्टरों के मुताबिक, ग्रंथी सिंह की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें अभी भी CT स्कैन के लिए भेजा जा रहा है, जिसके बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। इस घटना के बाद गांववालों में भारी रोष है। गांववालों ने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों की मांग है कि धार्मिक स्थल पर हुई इस शर्मनाक घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। इस बीच, पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।