मोगाः नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की है। एसएसपी अजय गांधी के नेतृत्व में चल रही इस नशा विरोधी कार्रवाई के तहत डीएसपी धर्मकोट राजेश ठाकुर, एसआई जनक राज, थाना मैहणा के प्रभारी एएसआई नाहर सिंह और उनकी पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की।
पुलिस टीम ने बुघीपुरा चौक के पास नाका लगाकर दो संदिग्ध युवकों को काबू किया। मुखबिर की गुप्त सूचना के आधार पर पता चला था कि आकाशदीप सिंह और आकाश निवासी अहमदपुर दारेवाला जिला सिरसा (हरियाणा), काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल नंबर HR-25-H-5823 पर बरनाला रोड से फोकल पॉइंट मोगा की तरफ आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर 1 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मैहणा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि उनसे पूछताछ कर उनके नशा नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।