चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत होते ही सदन में सबसे पहले हाल ही में निधन होने वालों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। जिसके बाद अब दोबारा से सत्र शुरू हो गया है। सदन में आज जिन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई उनमें पूर्व मंत्री हरमैल सिंह टोहरा, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह, प्रसिद्ध अभिनेता जसविंदर सिंह भल्ला और संगीतकार चरणजीत आहूजा शामिल थे।
इसके अलावा, सेना के शहीद जवान भानू प्रताप सिंह मणकोटिया, दलजीत सिंह, रिंकू सिंह, प्रीतपाल सिंह और हरमिंदर सिंह को भी याद किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि सदन में पंजाब में दंगों के दौरान जान गंवाने वाले आम नागरिकों और भाजपा नेता अश्वनी शर्मा के भाई श्री राम प्रसाद शर्मा के निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त किया गया। इन सभी की आत्मा की शांति के लिए सदन में कुछ पल का मौन भी रखा गया।
बता दें कि यह सत्र मुख्य रूप से हाल ही में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान और राहत कार्यों पर केंद्रित रहेगा। प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में आई इस बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है, जबकि लाखों एकड़ खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। वहीं बाढ़ से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है और बिजली, स्कूल, अस्पताल, सड़कों व पुलों सहित कई बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुंची है।
पंजाब सरकार ने केंद्र से राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 20,000 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने मात्र 1,600 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है। इस अंतर को लेकर सत्र में सभी दलों द्वारा गंभीर चर्चा की जाएगी और भविष्य की रणनीति पर आम सहमति बनाने का प्रयास होगा। बाढ़ के कारणों, बांधों की मौजूदा स्थिति और आने वाले समय में बचाव उपायों पर भी विस्तृत विमर्श की योजना है।