अमृतसरः कैंटोनमेंट थाना के बाहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब दो कारों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वाहनों के आगे का हिस्से पूरी तरह से चकनाचूर हो गए।
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मौके पर राहगीरों ने तुरंत घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। गाड़ियों को साइड करवा पुलिस ने पहले जाम खुलावाया और दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस का कहनाहै कि जांच जारी है, जिसके बाद जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।