पटियालाः जिले के नाभा में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां अल सुबह नाभा-भवानीगढ़ पुल पर 2 मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक युवक 70 फीट नीचे पुल से गिर गया और इस घटना में उसकी मौत हो गई। वहीं नौजवान का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवकों को पटियाला अस्पताल के लिए भेजा गया।
दूसरी तरफ, दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार मां और बेटा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को नाभा के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घटना स्थल पर 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण शहरवासियों में भारी आक्रोश पाया गया। हालांकि 108 एंबुलेंस ईएमटी का कहना है कि 108 एजेंसी का जीपीएस खराब है, इसलिए हम आपातकालीन सेवा नहीं दे सकते।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हादसा में एक युवक पुल के नीचे गिर गया और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बहुत ही भयावह था और मौके पर कोई भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस मौके पर नाभा कोतवाली पुलिस के जांच अधिकारी चमकोर सिंह ने कहा कि इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि 2 मरीजों का नाभा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।