अमृतसर : देहात थाना घरिंडा की पुलिस ने 2 व्यक्तियों को नशीले पदार्थ और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श, सिमरजीत सिंह उर्फ़ सिम्मू दोनों निवासी गग्गोबूहा थाना झबाल जिला तरन तारन के रूप में हुई है।
थाना घरिंडा के प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन और गैरकानूनी हथियार मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करते हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों 500 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्तौल .30 बोर और 3 मैगजीन के साथ काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।