लुधियानाः महानगर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला चौड़ा बाजार के पास खजूरी रोड़ से सामने आया है, जहां दिन दहाड़े पगड़ीधारी नौसरबाज एक्टिवा पर कपड़ों का बडंल लेकर फरार हो जाता है। दरअसल, ग्राहक पहले दुकानदार से कपड़ों के रेट पूछने लगता है, जिसके बाद ग्राहक ने देखा कि दुकानदार अब दूसरे ग्राहक में व्यस्त हो गया है और वह इसका फायदा उठाता है और सफेद रंग की एक्टिवा पर कपड़ों का एक बडंल लेकर फरार हो जाता है।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ग्राहक खरीददारी के बहाने दुकानदार से कई कपड़ों के रेट पूछे गए और उसके बाद कपड़ों का बडंल लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि पगड़ीदारी उसके 18 पीस जैकेटों का बडंल लेकर फरार हो गया। संध्या फैशन के दुकान मालिक राजीव कुमार ने बताया कि पगड़ीदारी उनके पास आकर जैकेट के रेट पूछने लगा।
जिसके बाद उसने 510 रुपए रेट बताया और दुकानदार ने बाद में उसे 500 रुपए रेट लगाने के लिए कहा। इस दौरान वह दिलीप दुकानदार के पास चला गया और वहां पर कपड़ों के रेट पूछने लगा। वहां पर ग्राहक कुछ देर खड़ा रहा और बाद में दोबारा आ गया। इस दौरान वह कुछ देर खड़ा होकर कपड़ों को देखने लगा। पीड़ित ने कहा कि वह दूसरे ग्राहक से बात कर रहे थे तो उक्त पगड़ीदारी 18 पीस के जैकटों का बडंल लेकर फरार हो गया, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए है।