होशियारपुरः गढ़शंकर से आदमपुर के रास्ते में पड़ने वाली बिस्त दोआबा नहर में एक ट्रक पलट गया। जिससे मौके पर ही लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ट्रक गांव भुंगरनी के पास एक ट्रक बिस्त दोआबा नहर में पलटा है। बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
नहर में पलटा ट्रक, मौके पर मचा हड़कंप https://t.co/lelyaSJMa3#Coolie #Anirudh #शिवजी_की_समर्थता pic.twitter.com/QJMBWb3Gl3
— Encounter India (@Encounter_India) July 22, 2025
पिछले कुछ दिनों की बात करें तो यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। पुल पर रेलिंग और अन्य मांगों को लेकर गांव के लोग डीसी से मिलकर भी आए, लेकिन आज फिर यह हादसा हो गया है। लोगों का कहना है कि बिस्त दोआबा नहर के चारों और किनारे रेलिंग नहीं है। जिससे ड्राइवर को अंदाजा नहीं लग पाता कि नहर कहां शुरू होती है। इसी वजह से आए दिन नहर में हादसे हो रहे है।