होशियारपुरः गढ़शंकर के कोटफतूही को जाने वाली बिस्त दुआब नहर के पास सड़क हादसा हो गया। दरअसल, गांव अजनोहा के नजदीक एक सिलेंडर से भरा ट्रक नहर में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसरा सिलेंड से भरा ट्रक गढ़शंकर से कोटफतूही की ओर जा रहा था।
https://x.com/Encounter_India/status/1940736646137385272
इस दौरान जब ट्रक उक्त स्थान तक पहुंचा तो नहर की साइड सड़क पर रेलिंग ना होने के कारण अचानक बेकाबू होकर ट्रक नहर में पलट गया। इस घटना के दौरान लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। वहीं ड्राइवर ने बताया कि घटना के दौरान गाड़ी खाली सिलेंडरों से भरी हुई थी।