अमृतसरः लाहौरी गेट इलाके के पास देर रात एक ट्रक चालक ने महिला कार चालक को टक्कर मार दी। जिससे महिला की कार को काफी नुकसान पहुंचा। जब महिला के परिवार को इस घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान ट्रक चालक ने उन्हें भी टक्कर मारी। जिसके बाद लोगों ने ट्रक चालक को घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित परिवार और लोगों ने बताया कि जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, तो ट्रक चालक ने उन्हें भी टक्कर मारने की कोशिश की। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार देवर को गंभीर चोटें आईं। परिवार का कहना है कि ट्रक चालक का ड्रग टेस्ट होना चाहिए क्योंकि वे नशे की हालत में ट्रक चलाते हैं, जिसके कारण ऐसे हादसे होते हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह की जाएगी। अगर मेडिकल रिपोर्ट में नशा पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।