लुधियानाः सब्जी मंडी वरदमान रोड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक चालक ने एक्टिवा सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को रोकना चाहा तो वह मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने ट्रक का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक को घेर ड्राइवर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसकी पहचान करनैल सिंह के रूप में हुई है। मौके पर लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने पहले एक्टिवा सवार को पीछे से फेट मारी फिर उस पर ट्रक चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंचे एक रिश्तेदान ने बताया कि वह उनके चाचा जी लगते है। जिनकी उम्र 75 साल के करीब है।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना मोती नगर के SHO अमृतपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि समराला चौक के पास एक हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक चालक ने एक्टिवा सवार को कुचल दिया है। उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है। घटना करीब शाम साढ़े 7 बजे की है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।
