पठानकोटः पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे पर नरोट मेहरा पुली के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां मंत्री के काफिले के पास से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अंकुश डोगरा पुत्र नागर चंद निवासी बजरी कंपनी वार्ड नंबर 33 के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि कैबिनेट मंत्री के काफीले को बचाते हुए ट्रक ड्राइवर द्वारा मोटरसाइकिल सवार को साइड मारी गई। इस घटना में छात्र की मौत हो गई। वहीं गुस्से में आये परिवार वालों व स्थानीय लोगो ने रोष जताते हुए पठानकोट अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग जाम कर दिया। चश्मदीद नरिंदर पाल ने कहा कि मंत्री साहिब का काफिला अचानक सड़क पर आ गया।
ट्रक ड्राइवर ने काफिला बचाने के लिए जैसे ही गाड़ी साइड की तो यह हादसा हो गया। चश्मदीद ने कहा कि कैबिनेट मंत्री का काफिला अचानक दूसरी तरफ से यू टर्न लेने लगा और पीछे से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर की ब्रेक ना लगने के कारण ट्रक असंतुलित हो गया। इस घटना में ट्रक चालक ने पहले मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में लिया, फिर बाद में एक कार को टक्कर मारी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के परिजनों को कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के करीब 1 घंटे बाद पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे को सुचारू रूप से पुलिस द्वारा चलाया गया। दूसरी ओर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक युवक के परिवार सदस्य और रिश्तेदारों ने बताया कि अंकुश आज पहले दिन घर से कोटली स्थित कॉलेज जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सुबह निकला। जैसे ही वे नरोट मेहरा की पुली निकट पहुंचा तो वहां के मौजूदा लोगों ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के काफिले ने अचानक यू-टर्न ले लिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में उनका बाइक सवार बेटा आ गया और घटना में उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मंत्री का काफिला मौके से निकल गया। जब परिवार ने घटनास्थल पर पुलिस से सीसीटीवी दिखाने की मांग की तो उन्हें कैमरे नहीं दिखाए गए। पीड़ित परिवार को शक है कि घटना का सीसीटीवी जो पुलिस के पास है उससे छेड़छाड़ किए जाने का उन्हें आंदेशा है। एसपी मनोज ठाकुर और थाना सदर प्रभारी हेमराज ने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस समय हादसा हुआ था उससे पहले मंत्री का काफिला वहां से निकल चुका था। युवक की मौत ट्रक की चपेट में आने से हुई और ट्रक चालक खिलाफ बनती कार्रवाई की जा रही है। जबकि युवक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल पठानकोट करवाया जा रहा है।