लुधियानाः जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां, स्कूटी पर जा रही मां-बेटी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी कई मीटर तक घसीटती चली गई। इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृत महिला की पहचान राजमीत कौर (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खन्ना के करतार नगर की रहने वाली थीं। घायल बच्ची का नाम सृष्टि कौर (9 वर्ष) है। दोनों गुरुद्वारा माथा टेककर अपने घर लौट रही थीं।
टायर सिर पर चढ़ा, मौके पर मौत
समराला के पास यह हादसा हुआ। ट्रक ड्राइवर ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और फिर उसे घसीटता हुआ आगे ले गया। ट्रक का टायर राजमीत कौर के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची के पैरों को भी ट्रक ने कुचल दिया।
गुरुद्वारे से लौटते समय हुआ हादसा
परिवार के सदस्य जगजीत सिंह कुनार ने बताया कि मां-बेटी गुरुद्वारा श्री देगसर साहिब (कटाना साहिब) से माथा टेककर वापिस घर जा रही थीं। बरधाला पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और बड़ा हादसा हो गया।
बच्ची के दोनों पैर टूटे
टक्कर के बाद बच्ची सृष्टि कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले खन्ना सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मां की मौत
खन्ना सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला को जब अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।