लुधियानाः खन्ना में आज तड़के करीब 5:30 बजे गांव शाहपुर से एक किसान धान की ट्राली लेकर एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना आ रहा था। इस दौरान जब वह नेशनल हाईवे पर गांव कोड़ी के पास पुल के ऊपर पहुंचा, तभी पीछे से दोराहा की तरफ आ रहा आलुओं से भरे ट्राला से टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों वाहनों का संतुलन बिगड़ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली पुल से नीचे गिर गए और चकनाचूर हो गए।
इस घटना में ट्रक में आग लग गई, जिसके कारण ट्रक बुरी तरह से जल कर खाक हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि दोनों चालकों को चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल खन्ना में दाखिल करवाया गया है। घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें भी पहुंचीं, जिन्होंने ट्राले में लगी आग पर काबू पाया। सिविल अस्पताल में भर्ती ट्रक ड्राइवर यूसुफ निवासी फिरोजपुर ने बताया कि वह क्लीनर हरदीप सिंह के साथ जालंधर से आलू लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था।
खन्ना में बाहो माजरा गांव के पास फ्लाईओवर पर एक कार चालक ने उनके ट्रक के आगे अचानक कट मार दिया। कार को बचाने के प्रयास में यूसुफ ने ब्रेक लगाई, जिससे ट्रक बेकाबू होकर आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों पुल से नीचे जा गिरे। डीजल सड़क पर फैलने से तुरंत आग लग गई, जिसने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान लेकर खन्ना मंडी जा रहा किसान रूपिंदर सिंह निवासी शाहपुर भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा बल और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घायल ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि किसान रूपिंदर सिंह एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।