मोगाः निहाल सिंह वाला-बाघापुराना रोड पर देर रात भीषण सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई। पाइपों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की अचानक हुक टूटने से बेकाबू होकर पलट गई, जिसकी चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल समेत पति-पत्नी ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायरों के नीचे आ गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। मृतक दंपति की दो बेटियां हैं। सड़क हादसे में दो बच्चियों से उनके माता-पिता का साया छीन गया।
पाइपों से लदी ट्रॉली पलटी, बाइक सवार दंपति की मौ तhttps://t.co/JKHlqwrKki#IndianCricket #EKOX #SaveIronOreExports pic.twitter.com/AgC36QdFks
— Encounter India (@Encounter_India) September 14, 2025
गांव मानूके निवासी तेजिंदर पाल शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका भाई हरजीत कुमार शर्मा (40) और भाभी कमलजीत शर्मा (36) 12 सितंबर को मोटरसाइकिल पर घर के लिए राशन लेने के लिए निहाल सिंह वाला शाम को गए थे। राशन लेने में देर होने के चलते करीब 8:30 बजे वे वापिस मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। रास्ते में निहाल सिंह वाला से बाघापुराना को जोड़ने वाली सड़क पर पाइपों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल समेत दोनों पति-पत्नी ट्रॉली के नीचे दब गए। राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। तजिंदर पाल शर्मा ने बताया कि उसका भाई हरजीत टुडे मिल्क की गाड़ी चलाता था। काम खत्म करके देर शाम को वह भाभी के साथ राशन लेने के लिए गया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह दोनों वापिस घर नहीं लौट पाएंगे। हरजीत कुमार की दो बेटियां 14 व नौ साल की है। पुलिस ने तेजिंदर पाल शर्मा के बयान के आधार पर 194 बीएनएस की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए है।