कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी-ताशपुर लोहियां रोड पर गांव फत्तूवाल में देर शाम एक भयानक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां एक ट्राले और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि सभी गांव वाले घबराकर बाहर आ गए, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से घायल युवकों को गाड़ी से निकाला। इस दौरान घटना CCTV में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायलों की पहचान अंशदीप सिंह (25), बेटे संतोख सिंह, निवासी रायवाल, थाना लोहियां खास और जगदेव सिंह, बेटे शिंगारा सिंह, निवासी रायवाल, थाना लोहियां खास के रूप में हुई है। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगे रेफर कर दिया गया। इस बीच, राहगीरों ने आरोप लगाया कि वे बार-बार 108 एम्बुलेंस सर्विस को फोन करते रहे, लेकिन एम्बुलेंस समय पर मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
SHO इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्राले ने कार को टक्कर मार दी है जिससे 2 लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान मौके पर पहुंचकर जांच की गई और घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।