मोगा: जिले के न्यू टाउन इलाके से बीती रात पूर्व पार्षद रहे और जज के पिता की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया था। इस घटना में पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम पुरी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी।
घटना को लेकर एसएचओ वरुण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि न्यू टाउन इलाके में ट्रांस्पोर्टर और पूर्व पार्षद रहे पुरुषोत्तम पुरी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके से शव और .12 बोर पिस्तौल बरामद कर लिया था और शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने उन्हें बताया है कि पुरुषोत्तम पर कई पुराने केस चल रहे थे जिसको लेकर वह मानसिक तौर पर तनाव में रहते थे जिसके चलते उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की होगी है। उन्होंने बताया कि परिवार ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार किया है जिसके चलते पुलिस ने उनका धारा 194 बीएनएस के तहत पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।