लुधियानाः प्रताप चौक में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां ट्रांसफार्मर को आग लगने से दुकानदारों में दहशत का माहौल पाया गया। दुकानदारों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया। घटना में गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए रवि ने बताया कि वह दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान अचानक ट्रांसफार्म में धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते ट्रांसफार्म को आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्म को आग लगी है। रवि ने बताया कि दमकल विभाग की एक गाड़ी से ही आग पर काबू पा लिया गया।