फतेहगढ़ साहिबः जिला फतेहगढ़ साहिब में देर रात कुछ अनजान व्यक्तियों द्वारा अमृतसर–दिल्ली रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। मिली जाने वाले जानकारी के अनुसार जिले के गांव खानपुर के निकट रेलवे किलोमीटर नंबर 1208/15 के पास करीब आधी रात 12:30 बजे कुछ शरारती तत्वों ने धमाके कर रेलवे लाइन को उड़ाने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार यह धमाका आरडीएक्स से किया गया बताया जा रहा है।
इस घटना के कारण लगभग 600 मीटर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक यह नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाई गई है। जैसे ही मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। इस धमाके में मालगाड़ी के इंजन चालक को भी चोटें आई हैं। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई।