पठानकोटः पठानकोट कुलू राष्ट्रीय शाह मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, स्वतंत्रता सैनानी जत्थेदार केसर सिंह मार्ग स्मृति गेट के पास आज सुबह ब्रेक फेल होने के कारण बड़ा ट्राला हादसे का शिकार हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। मामले की जानकारी देते हुए ट्राले के ड्राइवर मकलीत सिंह ने बताया कि वह अपने ट्राले में हरियाल से बाजरा लेकर आ रहा था। इस दौरान जब वह स्वतंत्रता सैनानी जत्थेदार केसर सिंह मार्ग के पास पहुंचा तो उसके ट्राले की ब्रेक फेल हो गईं।
उसने बड़ी मशक्कत के बाद ट्राले को नियंत्रित किया। ड्राइवर ने बताया कि हादसे में जानी नुकसान होने से बचाव रहा। हालांकि ट्राला राष्ट्रीय शाह मार्ग पर खड़ा होने के कारण आवाजाही व्यवस्था में काफी प्रभाव पड़ा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्राले को राष्ट्रीय शाह मार्ग से एक तरफ किया गया। इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।