फिरोजपुरः कार और ट्रेलर के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजपुर के सिविल अस्पताल लाया गया। कार में सवार दोनों लोग फिरोजपुर से कोट फत्ता माथा टेकने जा रहे थे। जीरा की ओर से आ रहे ट्रक ट्रेलर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार फिरोजपुर से दो परिवार के सदस्य अमृतसर के निकट गांव कोटफत्ता में खीर का प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे और जीरा की तरफ से आ रहे ट्रक-ट्रेलर के साथ उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।