बटालाः पुलिस द्वारा शहरों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं ताकि लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसी के चलते बटाला की ट्रैफिक पुलिस ने को एक बार फिर से शहर की भीड़भाड़ वाली सड़क पर दुकानों के बाहर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।
बटाला पुलिस ने किसी भी दुकानदार को नहीं बख्शा और कार्रवाई करते हुए दुकान के बाहर रखा सारा सामान अपनी जिप्सियों में डालकर जब्त कर लिया। सर्दियों के चलते दुकान के बाहर रखे स्टील के बर्तन और साइकिल भी नगर निगम कार्यालय ले गए।
वहीं दूसरी और ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने कहा कि अब लोग हमारा समर्थन करने लगे हैं। किसी भी दुकान के बाहर अगर दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो लोग उसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेज देते हैं जिस पर पुलिस कर्मचारी सामान जब्त करने की कार्रवाई करते हैं। ट्रैफिक प्रभारी ने कहा कि वह ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए ही इन लोगों का सामान लेते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक अतिक्रमण खत्म नहीं होता तब तक यह अभियान जारी रहेगा।