बठिंडाः जिले में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने शहर में चल रही प्राइवेट एबुलेंस चालको ने नियमों की उल्लघंना करने पर चालान काटे। मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमरिक सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रही प्राइवेट एबुलेंसों के दस्तावेजों की जांच की गई।
इस दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना और दस्तावेज अधूरे होने पर 10 के करीब वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान कुछ एबुलेंसों को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि उनके द्वारा यह मुहिम लगातार जारी रहेंगी। ऐसे में यदि एबुलेंस चालको ने ट्रैफिक नियमों का दोबार से पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।