अमृतसरः जिले के वाघा बॉर्डर रोड पर भीषण हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से आए पर्यटकों को लुटेरों ने निशाना बनाया। हालांकि लूटेरे वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हुए। लेकिन इस घटना में पर्यटकों से भरा ऑटो रोड पर पलट गया। पर्यटकों ने बताया कि वे अटारी बॉर्डर से परेड देखने के बाद वापस अमृतसर लौट रहे थे। रास्ते में 2 बाइक सवारों ने ऑटो को रोककर लूटपाट की कोशिश की, जिसके दौरान ड्राइवर ने ऑटो को संभालने की कोशिश की लेकिन संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया।
हादसे में ऑटो चालक और परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर नजदीकी बीएसएफ अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। शहर में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री आते हैं, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद पर्यटकों के साथ लूट, स्नेचिंग और चोरी जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस का कहना हैकि वह मामले की जांच कर रहे है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।