चंडीगढ़ः पंजाब और हरियाणा में पानी का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है। वहीं आज तीन राज्यों के साथ बीबीएमबी की बैठक होगी। बीबीएमबी की तकनीकी समिति की बैठक में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मुख्य इंजीनियर शामिल होंगे। इस बैठक में केंद्रिय जल आयोग के मुख्य इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे पानी विवाद पर चर्चा हो सकती है। बैठक में तीनों राज्यों के लिए जून माह के लिए जल आवंटन पर बातचीत होगी और राज्य अपनी-अपनी जल मांग की घोषणा करेंगे।
