लुधियाना। साउथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक राजिंदर पाल कौर छीना ने चाइना डोर से होने वाले लगातार हादसों को रोकने के लिए एक अनोखी पहल की है। इस अभियान के तहत दोपहिया वाहनों पर फ्री सेफ्टी एंगल लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग इस खतरनाक तार से होने वाली गंभीर चोटों और जान के नुकसान से बच सकें।
हर बाइक और एक्टिवा पर लगाए गए सेफ्टी गार्ड
इस अभियान के दौरान इलाके से गुजरने वाली हर मोटरसाइकिल और एक्टिवा पर बिना किसी शुल्क के सेफ्टी गार्ड लगाए गए। सेफ्टी गार्ड खास तौर पर गर्दन और चेहरे को चाइना तार से बचाने में मदद करता है, जिससे जानलेवा हादसों का खतरा कम हो जाता है।
गुजरात से मिली प्रेरणा
MLA राजिंदर पाल कौर छीना ने बताया कि हाल ही में वह आम आदमी पार्टी की ओर से ब्लॉक समिति चुनाव प्रचार के लिए गुजरात गई थीं। वहां उन्होंने देखा कि कई वाहनों पर पहले से ही सेफ्टी गार्ड लगे हुए हैं। यह देखकर उन्हें यह विचार आया कि ऐसी व्यवस्था अपने विधानसभा क्षेत्र में भी लागू की जानी चाहिए।
गुजरात से प्रेरणा लेकर विधायक ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 200 से ज्यादा सेफ्टी गार्ड लुधियाना मंगवाए। इसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में यह अभियान शुरू किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस खतरनाक चाइना तार से बचाया जा सके।
लोगों से की खास अपील
MLA छीना ने लोगों से अपील की कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी दोपहिया गाड़ियों पर सेफ्टी गार्ड जरूर लगवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि चाइना तार का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद होना चाहिए, क्योंकि यह न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि लोगों की जान के लिए भी बेहद खतरनाक है।
सुरक्षा के लिए सामूहिक जिम्मेदारी जरूरी
उन्होंने कहा कि चाइना तार से होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और जनता दोनों को मिलकर प्रयास करने होंगे। अगर सभी लोग जागरूक हों और सुरक्षित विकल्प अपनाएं, तो कई कीमती जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
