चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जल योजना पर विशेष मीटिंग की। इस दौरान सीएम मान ने मीटिंग में “इंटीग्रेटेड स्टेट वॉटर प्लान” लागू करने का ऐलान किया। बताया जा रहा हैकि सीएम मान ने राज्य के 115 ब्लॉकों में भूजल की कमी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए है। इस मीटिंग में ड्रिप सिंचाई, फसल डायवर्सिफिकेशन और सतही जल का उपयोग बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की गई।
वहीं सीएम मान ने घग्गर नदी के जल के पुनः उपयोग और ट्यूबवेल मीटरिंग जैसे कदमों को प्राथमिकता देने को कहा। जल प्रबंधन में निजी क्षेत्र और जन भागीदारी बढ़ाने के लिए CSR फंड का बेहतर उपयोग करने की योजना बनाई गई। इस दौरान “पानी बचाओ, पैसा कमाओ” योजना के तहत किसानों को जल बचत के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।