अमृतसरः अजनाला के गांव भला गांव के टिप्पर मालिक सुखविंदर सिंह ने पुलिस पर अत्याचार के आरोप लगाए है। इस दौरान पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है। टिप्पर मालिक ने ऑडियो क्लिप के साथ पुलिस पर घमंड और गलत हस्तक्षेप के आरोप लगाए है। दरअसल, प्रेस वार्ता करते हुए पीड़ित ने पुलिस पर अवैध मामला दर्ज करने और अत्याचार के आरोप लगाए हैं। सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी सीना बिल्डिंग मटेरियल की दुकान डालम अड्डे पर है। 6 जुलाई को उनका ड्राइवर पठानकोट से रेत लाकर दुकान पर खाली करके टिप्पर घर ले गया था।
रात को एएसआई भूपिंदर सिंह ने गालियां निकाल कर टिप्पर थाना लाने की धमकी दी। सुखविंदर के अनुसार, सुबह थाना पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि टिप्परपर खनन का मामला दर्ज हो चुका है। हालांकि, कोर्ट के आदेश से टिप्पर रिलीज़ होने के बावजूद पुलिस ने खनन का चालान भी किया। जिस पर सुखविंदर ने आपत्ति जताई कि एक ही मामले में दो कार्रवाई नहीं हो सकतीं। सुखविंदर सिंह ने दावा किया कि उनके पास एएसआई भूपिंदर सिंह की ऑडियो क्लिप भी है, जिसमें वह कह रहा है कि अन्य टिपर 50 हजार लेकर छोड़े गए हैं और उनसे भी 10-20 हजार मांगे गए।
सुखविंदर ने कहा कि उनका टिप्पर खाली था, लेकिन पुलिस ने 400 रेतों का नकली मामला बनाया। उन्होंने यह भी बताया कि थाने से रेत निकालने की बात एएसआई ने मानी है, जिसकी जांच थाने के सीसीटीवी और टिप्पर के जीपीएस रिकॉर्ड्स से हो सकती है। सुखविंदर सिंह ने न्याय की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो किसान संगठनों की मदद से थाना के सामने धरना दिया जाएगा। दूसरी ओर, डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
