मोगाः अग्रवाल कालोनी में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब सड़क पर गुजर रही 11000 वोल्टेज की तारों से करंट लगने के टिप्पर ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं हादसे की जानकारी देते अग्रवाल कालोनी के निवासी और पुलिस कर्मचारी ने बताया कि अग्रवाल कालोनी में एक बिल्डिंग बन रही हैं और उस बिल्डिंग के निर्माण के लिए टिप्पर पर रेत मंगवाई गई थी। कालोनी में 11000 वोल्टेज की तारें बहुत ही नीची होने के कारण टिप्पर से टकरा गई और टिप्पर में करंट आ गया।
जब ड्राइवर ने डाला खोलकर रेत को थोड़ा कम करना चाहा तो उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और परिवार के बयानों के आधार पर करवाई की जाएगी। वहीं कालोनी वासियों ने कहा कि आबादी वाले एरिया में 11000 बोल्टेज तारें बहुत नीची है। विभाग को कई बार लिखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज बिजली विभाग की लापरवाही से टिप्पर चालक की मौत हो गई।