लुधियाना। जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, लुधियाना-बठिंडा रोड पर बुढ़ेल गांव के पास देर शाम सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का टायर फंस गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठा एक युवक ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार बाकी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें डीएमसी अस्पताल लुधियाना पहुंचाया। जहां, इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मुल्लांपुर में एक शादी समारोह में गए थे। वहां से वापिस लौटते समय बोपाराए क्षेत्र के पास उनकी बाइक का हादसा हो गया।
मृतकों की ये हुई पहचान
परविंदर सिंह (19 वर्ष), आकाशदीप सिंह (26 वर्ष) पुत्र बलजिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह (23 वर्ष) पुत्र बग्गा सिंह के रूप में हुई।
परिवार में पसरा मातम
परविंदर सिंह की दो बहनें हैं। वहीं आकाशदीप सिंह अपने परिवार में इकलौता लड़का था। उसकी भी एक बहन है। हादसे की खबर मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया है।