फिरोजपुरः गुरु हर सहाये हलके में आए नौजवानों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। देर रात गुरु हर सहाये हलके के गांव लक्खो के बहिराम में 3 नौजवानों की मौत हो गई। वहीं नौजवान की मौत को लेकर परिजनोंने फिरोजपुर-फाजिल्का जीटी रोड पर शवों को रखकर रोड जाम कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित डीएसपी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा परिजनों से बात करके धरने को समाप्त करवाया जा रह है। पुलिस ने परिवार को बनती कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
एक मृतक की पहचान 26 वर्षीय रमन के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि 2 मौत देर रात हुई है और एक मौत अल सुबह हुई है। इससे एक दिन पहले भी एक मौत हुई थी। लोगों ने कहाकि प्रशासन द्वारा लगातार नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग नशा बेचने से नहीं रूक रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उक्त नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मामले की जानकारी देते हुए लोगों का कहना है कि तीनों की नशे की मात्रा ज्यादा लेने से मौत हुई है। हालांकि पुलिस इस आरोपों को बेबुनियाद बता रही है। पुलिस का कहना है कि शवों को सिविल अस्पताल में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही असल तथ्यों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहाकि परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मृतक युवक रमन के पिता बचित्र सिंह ने बताया कि उसका बेटा पिछले कई सालों से नशे का आदि था। आज अल सुबह वह नहीं उठा, क्योंकि उसने नशे का सेवन किया हुआ था। वहीं पड़ोसी मृतक मेधू सिंह का बेटा मुखतियार सिंह नशे की गहरी दलदल में इतना फंस चुका था कि घर का सारा सामान नशे के कारण उसने बेच दिया। घर में गरीबी हो जाने के कारण पत्नी और बच्चे भी उसे छोड़ गए और अकेला रह गया था। आज सुबह उसकी भी मौत हो गई।
तीसरे युवक रजत सिंह के पिता सुखदेव सिंह ने कहा कि बेटे की नशे की अधिक मात्रा लेने से मौत हुई है। बेटे की लाश पर रोते हुए कहा कि हमारा परिवार का सहारा तो चला गया, लेकिन पुलिस को अन्य युवकों को मौत की दलदल से बचाने के लिए नशा बेचने वालों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसी तरह बीते दिन चौथे मृतक संदीप सिंह के बेटा वीर सिंह भी नशे के अधिक सेवन के कारण जिंदगी की जंग हार गया।