होशियारपुरः नव वर्ष पर दुखद घटना सामने आई है। दरअसल, गढ़शंकर के गांव बोड़ा के पास एक अनजान वाहन के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 नौजवानों की मौत हो गई, जबकि एक नौजवान घायल हुआ है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दूसरी ओर मृतकों के शव कब्जे में रखकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाए गए।
मामले की जानकारी देते हुए थाना गढ़शंकर के एएसआई रवीश कुमार ने बताया कि गांव बोड़ा के पास उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। रवीश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार 4 युवाओं को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर हालत में घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एएसआई ने बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में मारे जाने वाले सभी युवाओं की उम्र लगभग 15 से 20 वर्ष के बीच है। इन्हें शिनाख्त के लिए रखा गया है और वारिसों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान करके परिजनों को घटना की सूचना दी जाएगी और परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।