लुधियानाः नेशनल हाईवे पर शिवपुरी फ्लाई ओवर पर बीच रास्ते गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे युवकों के कारण हादसा होने की घटना सामने आई है। जहां देर रात एक के बाद एक कारों आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक ब्रेड कंपनी की बोलेरो कैम्पर और 2 कारें आपस में टकरा गई। वहीं हादसे में टेपों के पीछे टकराने वाली कार पलट गई और उसमें सवार 4 लोगों में से 1 युवक गंभीर घायल हो गया।
जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने हाईवे पर गाड़ियों को हटवाकर दोबारा से ट्रैफिक शुरू करवाया। जानकारी मुताबिक देर रात शिवपुरी चौकी फ्लाईओवर पर रास्ते कार रोक कर कुछ युवक शराब पी रहे थे। जालंधर के रमन ने अपनी कार रोक कर उन युवकों से गाड़ी साइड पर करने के लिए कहा।
अभी रमन उन युवकों से बातचीत कर रही रहा था कि पीछे से आए ब्रेड कंपनी की बोलेरो कैम्पर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। कैम्पर की टक्कर के बाद पीछे से आ रहे तेज-रफ्तार कार कैम्पर से जा टकराई और सड़क पर पलटियां खाते हुए पलट गई। इस कार में चार युवक सवार थे, जो अमृतसर जा रहे थे। इनमें से एक युवक के काफी गंभीर चोट आई है। बाकी 3 युवकों का बचाव हो गया। हादसे के दौरान कार में शराब पी रहे युवक फरार हो गए। थाना दरेसी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।