लुधियाना: हंबड़ा रोड पर देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कर उसकी कार लूट ली। हमले के दौरान न्यू पटेल नगर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर हरि मोहन बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू हंबड़ा रोड स्थित पटाखा बाजार से पटाखे खरीदने के बाद अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने परिवार के लिए खाना खरीदने के लिए एक भोजनालय पर गाड़ी रोकी तो वहां से निकले तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बिट्टू ने बताया कि बदमाशों ने पहले उन्हें कार से बाहर निकाला और चाबी छीन ली।
जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश कार, पटाखों और जरूरी दस्तावेजों समेत फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पीएयू पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसएचओ इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।