मोगा। डीपीजी पंजाब के दिशा-निर्देशों पर चलाये गये शरारती तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत एसएसपी अजय गांधी के नेतृत्व में जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे एक मोटरसाइकिल व 500 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। इन आरोपियों की पहचान जशनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह उर्फ बिंदर पुत्रगण चोहला साहिब, जिला तरनतारन के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने बताया कि उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद की गई। इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 500 ग्राम अफीम बरामद हुई और एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई। उन्होंने बताया कि ये तीनों व्यक्ति जशनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह और इंद्रजीत सिंह उर्फ बिंदर निवासी चोहला साहिब, जिला तरनतारन हैं, जो अफीम बेचने में संलिप्त हैं। इन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी।