मोहाली: पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 18 चोरीशुदा मोटरसाइकिलों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार निवासी यूपी हाल रायपुर बलोंगी, संदीप निवासी गांव कलितरा थाना नांगल, वकार उर्फ सलमान निवासी यूपी, हाल रायपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर को गुरुद्वारा साहिब फेस-5 मोहाली के पास से हरमनप्रीत सिंह निवासी गांव तियौड़ की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। इस संबंध में थाना फेस-1 मोहाली में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आठ चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कीं। पूछताछ के आधार पर संदीप को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पांच मोटरसाइकिल बरामद हुईं।
वहीं, वकार उर्फ सलमान को पकड़कर उसके पास से भी पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी करने के लिए गिरोह बना रखा था। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि उनसे और भी चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद होंगी। मुख्य आरोपी अजय कुमार के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।