बठिंडा। जिले के बल्ला राम नगर में आकाशदीप सिंह के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे घटाना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हो गई। आरोपियों की पहचान संदीप, साहिल व हरदीप के रूप में हुई है। बतादें, कि बीते 24 तारीख को बठिंडा के बल्ला राम नगर में तीन आरोपियों ने आकाशदीप सिंह के घर पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाते हुए फरार हो गये थे। जिसके बाद आकाशदीप सिंह ने मामला दर्ज करवाया गया था।
मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि 24 तारीख को बठिंडा के बल्ला राम नगर में एक युवक के घर के बाहर तीन आरोपी मोटरसाइकिल हमलावारों आए और जान से मारने की नियत से उसके घर पर फायरिंग कर फरार हो गए। जिसके परिणामस्वरूप थर्मल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा।