पठानकोटः राज्य से नशे के खात्मे के लिए पंजाब सरकार ने युद्ध नशे विरुध अभियान शुरू किया है। जिसके तहत पुलिस आए दिन कार्रवाई कर रही है और नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते पुलिस ने अबरोल नगर के पास नाका लगाया था। इस दौरान एक स्कूटर पर सवार तीन युवक आए। जिन्हें पुलिस ने रोककर तलाशी ली। इस दौरान पकड़े गए युवकों के पास से 26 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और 20,000 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई।
इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ लोग अमृतसर से शहर में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं। जिसके चलते हमारी टीमों ने नाकाबंदी कर दी थी। इसी दौरान अबरोल नगर के पास तीन युवक स्कूटर पर सवार होकर आए। पुलिस को देखकर उन्होंने झाड़ियों में एक लिफाफा फेंक दिया है। पुलिस ने उन्हें रोका और उनके द्वारा फेंका गया लिफाफा बरामद कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें से 26 ग्राम हेरोइन और 20,000 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।