लुधियाना। जिले में 10 दिन पहले खाली प्लाट में मिली जली हुई लाश मामले में कार्रवाई करते हुए थाना मेहरबान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और मृतक संजय की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
पुलिस ने मर्डर केस को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपियों ने संजय की हत्या कर दी थी और उसकी बॉडी को जलाने के लिए सुनसान जगह पर ले जाने की कोशिश की थी। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और मृतक संजय की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए DCP जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि 3 जनवरी को संजय के भाई ने थाना मेहरबान पुलिस में उसके गायब होने की जानकारी दी थी और इसी आधार पर केस दर्ज किया गया था। वहीं, 5 जनवरी को पुलिस टीम को गांव कक्का ढोला के पास एक सुनसान जगह से एक सड़ी-गली बॉडी बरामद की, जिसके दो टुकड़े हो गए थे। जांच में पता चला कि बॉडी संजय की है। उन्होंने बताया कि संजय की हत्या करने वाले तीन आरोपियों में से एक मुन्ना की बहन को संजय परेशान करता था। जबकि दूसरे आरोपी मंगल सिंह का संजय से पैसों को लेकर झगड़ा था। इसी तरह, तीसरे आरोपी राजेश कुमार से दोनों आरोपी जेल में मिले थे। तीनों आरोपियों का पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
