पठानकोटः पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण हिमाचल के चंबा में चल रही मणिमहेश यात्रा जहां कुछ दिन पहले ही प्रशासन की ओर से रोक दी गई थी। वहीं पठानकोट चंबा भरमौर कई जगहों पर हुई लैंड स्लाइडिंग के कारण हजारों की संख्या में मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालु वहीं फंसे हुए है। लेकिन कई दिनों के इंतजार के बाद जब हल नहीं निकला तो श्रद्धालुओं ने पैदल ही पहाड़ों से होते सुरक्षित जगहों पर जाना शुरू कर दिया है।
वहीं पठानकोट पहुंचे कुछ युवकों ने बताया कि हजारों की संख्या में लोग वहां पर फंसे हुए है। उन्होंने हिमाचल सरकार से अपील भी की हिमाचल में मोबाइल नेटवर्क शुरू किया जाए, ताकि जो लोग हिमाचल में फंसे है वह अपने परिवारों से संपर्क कर सकें।
वापिस पहुंचे युवकों ने कहा कि वह बड़ी मुश्किल से वापिस आए है, क्योंकि कई जगह पर लैंड स्लाइडिंग हो चुका है, जिस कारण उनका आना-जाना बंद हो गया है। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर पठानकोट तक पहुंचने की कोशिश की है। हजारों की तादाद में श्रद्धालु अभी भी वहां फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए हिमाचल सरकार को काम करना चाहिए। वहीं एक शख्स ने बताया कि उसका बेटा मणिमहेश यात्रा के लिए गया था जो अभी तक वापिस नहीं आया।