बठिंडाः जिले के सरकारी राजिंदरा कॉलेज में यूथ फेस्टिवल के दौरान गोलियां चलने का मामला सामने आया था। इस दौरान युवकों के 2 गुटों में पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था और एक गुट के युवक ने दूसरे गुट के युवकों पर फायरिंग कर दी थी। हालांकि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ। वहीं अब बठिंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियारों सहित आरोपियों को काबू कर लिया है।
जानकारी देते एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि कल राजिंदरा कॉलेज में युवाओं के 2 गुटों में झगड़ा हुआ था और एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कटवाली थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आज गोलीबारी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान जसदीप सिंह निवासी गांव बीर वाहमन के रूप में हुई है। उसके पास से एक .32 बोर का अवैध हथियार भी बरामद किया है।
जांच में सामने आया है कि गोली चलाने वाला व्यक्ति पहले इसी कॉलेज से बीए पास कर चुका है और अब वहां पढ़ाई नहीं कर रहा, लेकिन वह खुद को कॉलेज का प्रधान बनाता था। उसके खिलाफ पहले भी सिविल लाइन थाने में मामले दर्ज हैं। इन दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका है। पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।