लुधियाना : पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल में देर शाम बड़ी घटना देखने को मिली। टोल कटने में देरी के कारण फिल्लौर से लेकर गोराया तक लंबा जाम लग गया। लोग घंटों तक वाहनों में फंसे रहे। इसी दौरान कांग्रेस नेता सिमरजीत सिंह बैंस किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। जब वे टोल पर पहुंचे और जाम देखा, तो उन्होंने कर्मचारियों को तुरंत टोल जल्दी काटने को कहा। लेकिन जब तेजी नहीं दिखाई गई, तो बैंस और उनके समर्थकों ने जबरन टोल खोल दिया और करीब 15 मिनट तक गाड़ियों को फ्री में निकलवाते रहे। टोल कर्मचारी इसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन समर्थकों ने उन्हें किनारे कर दिया।
टोल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बैंस ने साफ कहा कि जाम लगाने की जिम्मेदारी पूरी तरह टोल प्रबंधन की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई लेन बंद पड़ी थीं, जिससे भीड़ बढ़ी।
टोल प्रबंधक बार-बार कहते रहे कि जाम उनकी वजह से नहीं लगा, लेकिन बैंस नहीं माने। उनका कहना था कि अगर टोल समय पर कटे तो जाम हो ही नहीं सकता।
तीन मिनट का है नियम
बैंस ने टोल प्रबंधन को बताया कि अगर कोई वाहन चालक तीन मिनट से ज्यादा टोल पर फंसा रहे, तो कंपनी उससे टोल शुल्क नहीं ले सकती। हालांकि टोल कर्मचारियों ने कहा कि यह नियम केवल काउंटर पर लागू होता है।
इस पर बैंस भड़क उठे और कहा कि वे इस नियम पर पहले ही विधानसभा कमेटी में अफसरों की “क्लास” लगा चुके हैं। उन्होंने साफ कहा—मुझे नियम न समझाओ, मैं सब जानता हूं।
बैंस ने दी चेतावनी, हर शाम आकर करेंगे ‘सेवा’
पूर्व विधायक ने कहा कि लाडोवाल टोल प्लाजा पर रोजाना जाम लगता है और जनता परेशान होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि—”अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो मैं हर शाम लोगों के साथ यहां आकर इसी तरह सेवा करता रहूंगा।”