मोगाः पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर सिंह भल्ला का बीते दिनों निधन हो गया। कल मोहाली में उनका अंतिम संस्कार हुआ जिसमें कई कलाकारों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। पूरा फिल्म जगत और देश उनके निधन से शोक में डूब गया। फिल्म जगत उनकी कमी को कभी पूरा नहीं कर पाएगा, लेकिन उनकी कॉमेडी को देश भर में लोग याद रखेंगे। वहीं मोगा के घलकलां गांव के रहने वाले एक कलाकार ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मूर्ति बनाई है।
मूर्तिकार मंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी उन्हें सोशल मीडिया पर जसविंदर सिंह भल्ला के निधन की खबर मिली और वह तुरंत अपने घर आ गए। घर आकर उन्होंने अपने दिल के बेहद करीबी जसविंदर सिंह भल्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मूर्ति बनाने का फैसला किया और लगभग 4-5 घंटे में साथी के मिलकर मूर्ति बना दी। जहां फिल्म जगत में एक बड़ी क्षति हुई है, वहीं हर देशवासी उन्हें बचपन से ही प्यार करता है। उन्होंने बताया कि हम उनके कैसेट सुनते थे, उनसे मिलते भी थे और उनके बहुत करीब भी थे। आज हमने उनकी प्रतिमा बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और आने वाले समय में हम तय करेंगे कि प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी।