अमृतसरः मजीठा हलके के जयंतीपुर इलाके में घर में घुसकर लुटेरों ने तेजधार हथियार से महिला पर हमला कर दिया। पिछले 4 दिनों में तीसरी वारदात है कि जब घर में घुसकर हमलावारों द्वारा हमला किया गया है। हालांकि पुलिस ने दो गुत्थियों को सुलझा लिया है और दोनों केसों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Punjab News: 4 दिनों में तीसरी वारदात, घर में घुसकर महिला पर तेजधार हथियार से किया हमलाhttps://t.co/GgdMs18Lkd#Punjab #News #PunjabPolice pic.twitter.com/GBpEXf66nO
— Encounter India (@Encounter_India) August 26, 2024
इससे पहले घर में घुसकर महिला का कत्ल कर दिया गया था, जिसके बाद घर में घुसकर एनआरआई पर हमलावारों गोलियां चला दी थी। वहीं अब फिर से घर में घुसकर महिला पर हमला करने की घटना सामने आई है। मजीठा हलके में लुटेरों ने जान से मारने की नीयत से महिला पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया है।
इस घटना में महिला ने भागकर अपनी जान बचाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा हैकि महिला को फंदा लगाकर मारने की कोशिश भी की गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने प्रशासन से पहले भी इंसाफ गुहार लगाई थी, लेकिन इस घटना को लेकर अब वह महिला ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई जा है।