अमृतसरः साई मंदिर के पास सेल-परचेस का काम करने वाले एक व्यपारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दिन दिहाड़े घर से लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। इस संबंधी पीड़ित मेजर सिंह और उसके रिश्तेदारों ने बताया कि सुबह पारिवारिक फंक्शन में शामिल होने के लिए अमृतसर गए थे। शाम को जब घर वापस पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा था। जब अंदर जाकर कमरों की जांच की तो अलमारी के ताले टूटे पड़े थे।
जिसमें से 30 तोले के करीब सोना के गहने और 70 हजार रुपए की नकदी गायब थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचित किया। पुलिस प्रशासन से मांग करते कहा कि चोरों की तालश करके जल्द पकड़ा जाए और उनके नुक्सान की भरपाई की जाए। थाना अजनाला के एसएचओ सतपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा ले लिया गया है। आरोपियों की तालाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
