अमृतसरः अजनाला शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चोरों ने अब सरकारी अस्पताल अजनाला की ओटी को निशाना बनाया है, जहां चोरों ने ऑपरेशन थिएटर की ऑक्सीजन के लिए लगी तांबे की पाइपे और अन्य सामान चोरों ने चोरी कर लिया। इस मौके पर अस्पताल की एसएमओ डॉ. शालू अग्रवाल और डॉ. हरमनजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि अजनाला के सरकारी अस्पताल में लगातार चोरियां हो रही हैं और बार-बार पुलिस को शिकायत की जा रही है, लेकिन किसे भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
डॉक्टर का कहना है कि अब चोर ओटी के ऑक्सीजन के लिए लगई पाइपें और अन्य सामान की चोरी करके ले गए। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो सकती है। उन्होंने बताया कि चोरों ने खिड़की के शीशे तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। जिसको लेकर एक बार फिर डॉक्टरों ने पुलिस से अपी की है कि चोरियों को रोकने के लिए सरकारी अस्पताल अजनाला की सुरक्षा व्यवस्था की जाए।