कपूरथलाः जिले में आए दिन चोरी की वारादातें सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला गांव सैदो भुलाना से सामने आया है, जहां चोरों ने टीचर के घर को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार टीचर घर में किराये पर रहती है और स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते वह अपने घर अमृतसर के लिए गया हुआ था।
जिसका फायदा चोरों ने उठा लिया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित रमन ने बताया कि वह भुलाना के स्कूल में टीचर की नौकरी करता है। सुबह पड़ोसियों का उसे फोन आया कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। जब उसने घर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से एलइडी, इनवर्टर सेट, कोट पैंट सूट तथा हजारों रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। अज्ञात चोरों द्वारा की गई वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जिसमें आधी रात के बाद 2 बाइक सवार संदिग्ध घूमते देखे गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ भुलाना चौकी के इंचार्ज एएसआई पूरनचंद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। चोरों के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कर ली गई है।