लुधियानाः चोरी की वारदातों का ग्राफ रूकने का नाम नहीं ले रहा। वहीं ताजा मामला जगराओं से सामने आया है, जहां लुधियाना रोड पर स्थित न्यू एरा सोलर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनसुार चोर दुकान का शटर तोड़कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना देते हुए दुकान मालिक मनप्रीत सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वह कल दुकान बंद करके घर चले गए थे।
आज सुबह डिलीवरी बॉय के फोन करके उन्हें सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे हुए है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि दुकान से 4 सोलर इनवर्टर, 2 बैटरी, 2 लैपटॉप और तांबे की तार गायब थी। उन्होंने बताया कि उनका 4 लाख रुपए के करीब सामान चोरी हो गया।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। एएसआई सुरिंदर सिंह ने कहा कि दुकान मालिक के बयान दर्ज कर लिए गए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि आज सुबह से पंजाब भर में पुलिस द्वारा ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद बेखौफ चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया।